Bad CIBIL Score Loan: आज के समय में जब भी हमें कोई बड़ा खर्च करना होता है, जैसे शादी-ब्याह, बच्चों की पढ़ाई, बिजनेस शुरू करना या फिर कोई मेडिकल इमरजेंसी – तो सबसे पहले दिमाग में लोन का ख्याल आता है। लेकिन अगर किसी का सिबिल स्कोर अच्छा नहीं हो, तो फिर दिक्कत शुरू हो जाती है। बैंक तो ऐसे में सीधे मना कर देते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या खराब सिबिल स्कोर में लोन नहीं मिलेगा? तो जवाब है – मिलेगा, जरूर मिलेगा। अब जमाना बदल गया है और बैंक के अलावा भी बहुत सी जगह हैं जहाँ से आप लोन ले सकते हैं। चाहे आपका सिबिल स्कोर 600 से नीचे हो, फिर भी आपको लोन मिल सकता है।
इस आर्टिकल में हम आपको यही बताएंगे कि खराब सिबिल स्कोर में लोन कैसे मिलता है, कौन-कौन से प्लेटफॉर्म से लोन लिया जा सकता है, कितनी रकम तक का लोन मिलेगा, कितना ब्याज देना होगा और क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे। साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि किस तरीके से आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं ताकि घर बैठे सिर्फ मोबाइल से ही लोन मिल जाए। तो चलिए शुरू करते हैं पूरी जानकारी।
Bad CIBIL Score Loan Overview
लोन का नाम | Bad CIBIL Score Loan |
लोन राशि | 10 हजार से 5 लाख रुपये तक |
ब्याज दर | 12% से 36% सालाना |
समय अवधि | 3 महीने से 24 महीने तक |
दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप |
आवेदन प्रक्रिया | पूरी तरह ऑनलाइन |
पात्रता | न्यूनतम आय जरूरी, उम्र 21-60 साल |
Bad CIBIL Score Loan क्या है?
खराब सिबिल स्कोर लोन एक ऐसा पर्सनल लोन होता है जिसे उन लोगों को दिया जाता है जिनका सिबिल स्कोर 700 से कम होता है। आमतौर पर बैंक 750 या उससे ऊपर के स्कोर वालों को ही लोन देते हैं, लेकिन अब कई फाइनेंस कंपनियां और डिजिटल प्लेटफॉर्म हैं जो खराब सिबिल स्कोर वालों को भी लोन दे रहे हैं। इनका मकसद यही होता है कि जिन लोगों को बैंक रिजेक्ट कर देता है, उन्हें एक मौका दिया जाए।
इस तरह के लोन में थोड़ा ज्यादा ब्याज जरूर लगता है, लेकिन अगर आप समय पर EMI भरते हैं तो आपका सिबिल स्कोर भी सुधर जाता है। इससे अगली बार आप आसानी से बैंक से भी लोन ले सकते हैं। यह लोन पूरी तरह से ऑनलाइन प्रोसेस पर आधारित होता है और इसके लिए ज्यादा कागजों की जरूरत नहीं पड़ती। बस आधार, पैन और थोड़ा बहुत इनकम प्रूफ काफी होता है।
आधार कार्ड से घर बैठे पाएं 3 लाख तक का लोन – स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
खराब सिबिल स्कोर लोन कहां से मिलेगा?
अगर आपका सिबिल स्कोर कम है और बैंक ने मना कर दिया है तो आप परेशान न हों। आज के समय में कई डिजिटल प्लेटफॉर्म हैं जो इस तरह के लोन ऑफर करते हैं। जैसे – Money View, KreditBee, CASHe, Faircent, Paysense, और Home Credit। इन कंपनियों से आप 10 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। आपको बस मोबाइल में इनका ऐप डाउनलोड करना है, डिटेल्स भरनी है और अगर आपकी इनकम ठीक-ठाक है तो लोन अप्रूव हो जाएगा।
खराब सिबिल स्कोर लोन की ब्याज दर
अब बात करते हैं ब्याज की, तो सीधी बात है – जब सिबिल स्कोर कम होता है तो कंपनी को रिस्क ज्यादा होता है, इसलिए ब्याज भी थोड़ा ज्यादा होता है। आमतौर पर इन प्लेटफॉर्म पर 12% से लेकर 36% तक सालाना ब्याज लिया जाता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी इनकम कितनी है, EMI भरने की क्षमता क्या है और आपने पहले कभी लोन लिया है या नहीं।
समय अवधि की बात करें तो ये लोन 3 महीने से लेकर 24 महीने तक के होते हैं। मतलब आप अपनी सुविधा के अनुसार छोटा या बड़ा टेन्योर चुन सकते हैं। समय से पहले पेमेंट करने पर कई बार ब्याज में छूट भी मिल जाती है।
खराब सिबिल स्कोर लोन के लिए पात्रता
- आवेदक की उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए
- आवेदक के पास एक स्थायी इनकम सोर्स होना चाहिए, चाहे वह नौकरी हो या बिजनेस
- आधार और पैन कार्ड अनिवार्य है
- मोबाइल नंबर आधार और पैन कार्ड से लिंक होना चाहिए
- बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप जैसे इनकम प्रूफ जरूरी हैं
खराब सिबिल स्कोर लोन के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर (आधार और पैन से लिंक होना चाहिए)
- बैंक स्टेटमेंट (कम से कम 3 से 6 महीने का)
- सैलरी स्लिप या इनकम प्रूफ
- पासपोर्ट साइज फोटो (कुछ ऐप्स में मांगा जाता है)
एसबीआई से मिलेगा घर बैठे 50,000 रूपये का लोन सिर्फ 5 मिनट में, यहां से करे आवेदन
खराब सिबिल स्कोर लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको उन प्लेटफॉर्म में से किसी एक का चुनाव करना है जैसे Money View, KreditBee आदि
- फिर उस प्लेटफॉर्म का ऐप Google Play Store या App Store से डाउनलोड करना है
- ऐप ओपन करके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से लॉगिन करना है
- उसके बाद आपकी बेसिक जानकारी जैसे नाम, पता, पैन नंबर, इनकम डिटेल्स भरनी है
- अब आपको एक लोन ऑफर मिलेगा, जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं
- फिर आपको KYC पूरा करना है जिसमें आधार और पैन की जानकारी अपलोड करनी होती है
- इसके बाद EMI सेटअप करना है और लोन आवेदन सबमिट कर देना है
- कुछ ही मिनटों में लोन अप्रूव हो जाएगा और पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा
इस तरह से खराब सिबिल स्कोर में भी आप आसानी से 10 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं, वो भी बिना बैंक के चक्कर लगाए, सिर्फ मोबाइल से। लोन लेने के बाद समय पर EMI भरना न भूलें, इससे आपका सिबिल स्कोर भी धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा और आगे चलकर आपको बैंक से भी सस्ता लोन मिल सकेगा।
मेरा नाम Dilip है, और मैं पिछले 5 वर्षों से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सक्रिय हूं। वर्तमान में, मैं JharkhandiMudda.com जैसे प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म के माध्यम से सरकारी योजनाओं और नवीनतम जानकारियों को लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रहा हूं। मेरा उद्देश्य है कि आम जनता तक सटीक और विश्वसनीय जानकारी पहुंचे, जिससे वे विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से उठा सकें।