SBI Yono Personal Loan: 50 हजार से 15 लाख का लोन ऐसा मिलेगा ऐसे करें अप्लाई

SBI Yono Personal Loan: आजकल हर किसी को कभी ना कभी पैसों की जरूरत पड़ ही जाती है। कोई मेडिकल इमरजेंसी हो, बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसे चाहिए हों, घर में कोई जरूरी सामान लेना हो या शादी-ब्याह का खर्च निकालना हो – हर वजह से पैसों की ज़रूरत पड़ सकती है। ऐसे में बैंक से लोन लेना एक अच्छा ऑप्शन होता है। लेकिन अगर बैंक जाने की झंझट से बचना हो और घर बैठे मोबाइल से ही लोन लेना हो, तो ऐसे में SBI Yono Personal Loan एक बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आता है।

SBI यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने YONO ऐप के ज़रिए पर्सनल लोन की सुविधा शुरू की है, जिसमें बिना बैंक जाए, सिर्फ मोबाइल से ही कुछ स्टेप्स में लोन मिल जाता है। खास बात ये है कि इसमें पेपरवर्क ना के बराबर है और प्रोसेस भी बेहद आसान है। इसमें 50 हजार से लेकर 15 लाख तक का लोन आप सिर्फ कुछ मिनटों में पा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस लोन की सबसे बड़ी खूबी ये है कि जो भी SBI के ग्राहक हैं और उनके खाते में रेगुलर ट्रांजैक्शन होते रहते हैं, उन्हें ये लोन प्री-अप्रूव्ड ऑफर के तहत मिल सकता है। यानी बैंक पहले से ही तय कर लेता है कि आपको कितना लोन मिल सकता है, और फिर आप YONO ऐप पर जाकर इसे सिर्फ एक क्लिक में ले सकते हैं।

तो अगर आप भी सोच रहे हैं कि कोई आसान तरीका हो जिससे बिना ज्यादा कागज़ी झंझट के तुरंत लोन मिल जाए, तो SBI Yono Personal Loan आपके लिए एकदम परफेक्ट है। आइए अब इसके बारे में एक-एक करके पूरी जानकारी लेते हैं।

SBI Yono Personal Loan Overview

लोन का नामSBI Yono Personal Loan
लोन की राशि₹50,000 से ₹15,00,000 तक
ब्याज दरसालाना 9.60% से शुरू
लोन अवधि1 साल से लेकर 6 साल तक
प्रोसेसिंग फीसन्यूनतम ₹1000 + टैक्स
अप्लाई करने का तरीकाYONO SBI ऐप के ज़रिए ऑनलाइन
किसे मिलेगाSBI ग्राहक (प्री-अप्रूव्ड ग्राहक)
दस्तावेज़मिनिमल डॉक्युमेंटेशन, KYC जरूरी

SBI Yono Personal Loan

SBI Yono Personal Loan, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिया जाने वाला एक पर्सनल लोन है जो YONO ऐप के ज़रिए ऑनलाइन प्रोसेस किया जाता है। इसका फायदा ये है कि इसमें बैंक जाने की कोई ज़रूरत नहीं होती और लोन अप्रूवल भी काफी जल्दी हो जाता है। बैंक अपने रेगुलर ग्राहकों को पहले से ही यह लोन ऑफर कर देता है जिन्हें ‘प्री-अप्रूव्ड लोन’ कहते हैं।

इसमें कोई सिक्योरिटी या गारंटी देने की ज़रूरत नहीं होती, यानी ये पूरी तरह से अनसिक्योर्ड लोन होता है। आप इसे किसी भी पर्सनल जरूरत जैसे घर की मरम्मत, पढ़ाई, शादी, ट्रैवल या किसी इमरजेंसी खर्च के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

SBI Yono Personal Loan का सबसे बड़ा फायदा ये है कि अगर आपका अकाउंट SBI में है और आप बैंक के एक्टिव यूजर हैं तो आपको ये लोन बहुत ही आसान और तेज़ प्रोसेस में मिल सकता है। इसमें डॉक्युमेंटेशन भी कम होता है और लोन की राशि कुछ ही मिनटों में आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

SBI Yono Personal Loan की ब्याज दर

  • ब्याज दर 9.60% से शुरू होती है, जो आपके क्रेडिट स्कोर और लोन राशि के हिसाब से बदल सकती है
  • कुछ मामलों में ब्याज दर 12% से ऊपर भी जा सकती है
  • ब्याज दर फिक्स होती है यानी तय समय तक वही दर लागू रहेगी
  • YONO ऐप में लोन ऑफर के साथ ही ब्याज दर की जानकारी दी जाती है

10 लाख रूपये का इंस्टेंट पर्सनल लोन

SBI Yono Personal Loan के लाभ

  • अब लोन के लिए बैंक जाने की ज़रूरत नहीं है, पूरा आवेदन प्रक्रिया मोबाइल से ही पूरी हो जाती है।
  • आपको ₹50,000 से लेकर ₹15 लाख तक का लोन कुछ ही मिनटों में मिल सकता है।
  • लोन के लिए डॉक्युमेंटेशन बहुत ही कम और सरल होता है।
  • इस लोन के लिए किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी या गारंटर की ज़रूरत नहीं होती है।
  • लोन की राशि सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
  • EMI (किस्त) के विकल्प लचीले होते हैं, जिससे चुकाने में आसानी होती है।
  • पूरा प्रोसेस डिजिटल होने की वजह से समय की काफी बचत होती है।

SBI Yono Personal Loan के लिए पात्रत

  • आपका सेविंग अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में होना चाहिए।
  • आपके खाते में लेन-देन (ट्रांजैक्शन) का रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए।
  • बैंक की ओर से आपको एक प्री-अप्रूव्ड ऑफर प्राप्त होना चाहिए।
  • आपके SBI खाते में सभी KYC डॉक्युमेंट्स अपडेट होने चाहिए।
  • आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आप एक वेतनभोगी (सैलरीड) कर्मचारी या स्वयं का व्यवसाय करने वाले (सेल्फ-इम्प्लॉइड) व्यक्ति हो सकते हैं।

SBI Yono Personal Loan के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर जो बैंक में रजिस्टर्ड हो
  • ईमेल आईडी
  • सैलरी स्लिप या इनकम प्रूफ
  • एड्रेस प्रूफ

बिना सैलरी स्लिप के लें ₹2 लाख तक का पर्सनल लोन

SBI Yono Personal Loan के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में YONO SBI ऐप को इंस्टॉल करें।
  • ऐप खोलें और अपने इंटरनेट बैंकिंग क्रेडेंशियल्स से लॉगिन करें।
  • होम स्क्रीन से ‘Loans’ सेक्शन पर जाएं।
  • वहां ‘Pre-approved Personal Loan’ का विकल्प चुनें।
  • अब आपको आपके लिए उपलब्ध लोन अमाउंट दिखाई देगा।
  • उस लोन अमाउंट को सेलेक्ट करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी की पुष्टि करें।
  • लोन की राशि और टेन्योर (1 से 6 साल तक) का चयन करें।
  • सभी नियम और शर्तें ध्यान से पढ़ें और ‘I Agree’ पर क्लिक करें।
  • आपका लोन अप्रूव होते ही राशि तुरंत आपके SBI अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon