Loan Without CIBIL Score: अब बिना CIBIL Score के पाएं ₹50,000 तक का Personal Loan – जानिए कैसे करें अपलाई

Loan Without CIBIL Score: दोस्तों, आज के दौर में लोन लेना जितना जरूरी हो गया है, उतना ही मुश्किल भी, खासकर जब आपका CIBIL Score अच्छा न हो या फिर बिलकुल भी न बना हो। कई बार ऐसी भी स्थिति आती है जब हमें अचानक पैसों की जरूरत होती है – जैसे मेडिकल इमरजेंसी, बच्चों की पढ़ाई के खर्च या घर के किसी जरूरी काम के लिए। अब अगर बैंक आपसे आपका CIBIL Score मांगे और वो अच्छा न हो, तो फिर दिक्कत आ जाती है।

लेकिन घबराने की बात नहीं है, क्योंकि अब बिना CIBIL Score के भी आपको ₹50,000 तक का Personal Loan मिल सकता है। वो भी बहुत आसान शर्तों पर। इस आर्टिकल में हम आपको पूरी डिटेल में बताएंगे कि कैसे बिना CIBIL Score के आप लोन ले सकते हैं, कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, किस तरह की ब्याज दरें होंगी और अप्लाई कैसे करना है। तो चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं पूरी जानकारी के साथ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Loan Without CIBIL Score Overview

आर्टिकल का नामLoan Without CIBIL Score
लोन राशि₹10,000 से ₹50,000 तक
ब्याज दर18% से 36% सालाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
जरूरी दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, इनकम प्रूफ

बिना CIBIL Score के लोन क्या है?

जब हम बैंक या किसी फाइनेंस कंपनी से लोन लेते हैं, तो वो हमारा CIBIL Score देखकर यह तय करते हैं कि हमें लोन देना है या नहीं। लेकिन अगर किसी का CIBIL Score नहीं बना है या बहुत कम है, तो उसे लोन मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कुछ NBFCs (Non Banking Financial Companies) और डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म्स अब ऐसा ऑप्शन लेकर आए हैं, जहां बिना CIBIL Score के भी पर्सनल लोन मिल जाता है।

इन प्लेटफॉर्म्स पर आपकी दूसरी बातें जैसे इनकम प्रूफ, बैंक स्टेटमेंट और प्रोफेशनल स्टेबिलिटी को देखकर लोन अप्रूव किया जाता है। यानी यहां आपकी वर्तमान कमाई और भविष्य की भुगतान क्षमता को देखकर फैसला होता है, न कि पुराने CIBIL रिकॉर्ड पर। इसीलिए अब छोटे अमाउंट का पर्सनल लोन लेना आसान हो गया है, वो भी बिना ज्यादा डॉक्युमेंटेशन और भागदौड़ के।

मात्र 10 मिनट में पांए 50,000 रूपये तक का पर्सनल लोन, जाने आवेदन प्रक्रिया

बिना CIBIL Score के लोन पर ब्याज दर

अगर आप बिना CIBIL Score के लोन लेना चाहते हैं तो आपको थोड़ा ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ सकता है। सामान्यत: इस तरह के लोन पर 18% से लेकर 36% सालाना तक की ब्याज दर लगती है। ब्याज दर इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपकी सैलरी कितनी है, आपके बैंक स्टेटमेंट कैसे हैं, और आप किस प्लेटफॉर्म से लोन ले रहे हैं।

कुछ डिजिटल लेंडिंग ऐप्स में ब्याज थोड़ा ज्यादा होता है, जबकि कुछ NBFC कंपनियां थोड़ी कम दर पर भी लोन देती हैं। ध्यान रहे कि ब्याज दर तय करते समय प्रोसेसिंग फीस भी जोड़ी जाती है, जो आमतौर पर लोन राशि का 2% से 5% के बीच होती है।

बिना CIBIL Score के लोन के लिए पात्रता

  • उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए और उसकी उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 58 साल के बीच होनी चाहिए।
  • लोन के लिए अप्लाई करने वाले के पास कोई न कोई स्थायी इनकम सोर्स होना जरूरी है, चाहे वो नौकरी हो या खुद का बिजनेस।
  • आवेदक के पास एक एक्टिव सेविंग्स बैंक अकाउंट होना चाहिए जिसमें हाल के कुछ महीनों का अच्छा ट्रांजैक्शन हिस्ट्री हो।
  • मांगने पर आवेदक को अपना एड्रेस प्रूफ और आइडेंटिटी प्रूफ दिखाना अनिवार्य होगा।
  • कुछ प्लेटफॉर्म्स पर अगर आपकी नौकरी नई है या आपने जॉब जॉइन किए कम समय हुआ है, फिर भी आपको लोन दिया जा सकता है बशर्ते आपकी सैलरी सही हो।

बिना CIBIL Score के लोन के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड (ID प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के तौर पर)
  • पैन कार्ड (Income Tax डिटेल्स के लिए जरूरी)
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट (Financial Stability चेक करने के लिए)
  • इनकम प्रूफ (जैसे सैलरी स्लिप या सेल्फ एंप्लॉयड के लिए GST रजिस्ट्रेशन/इन्कम रिटर्न)

PNB से पाएं बिना गारंटी 10 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन, जानिए पूरी डिटेल

बिना CIBIL Score के लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको उस NBFC या लेंडिंग ऐप को चुनना है जो बिना CIBIL Score चेक किए लोन देने का ऑप्शन दे रही हो। इसके बाद आपको उनकी वेबसाइट या ऐप पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको बेसिक डिटेल्स भरनी होंगी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आधार/पैन नंबर। इसके बाद केवाईसी वेरिफिकेशन के लिए डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे।
  • फिर आपको लोन अमाउंट और रिपेमेंट टर्म्स चुनने का ऑप्शन मिलेगा। ध्यान से पढ़कर और अपनी सुविधा अनुसार लोन प्लान चुनना है।
  • जब सब डिटेल्स सही-सही भर दी जाएं और डॉक्युमेंट्स वेरिफाई हो जाएं, तब कंपनी आपके आवेदन को अप्रूव कर देती है।
  • लोन अप्रूवल के बाद 24 से 48 घंटों के अंदर आपके बैंक अकाउंट में लोन अमाउंट ट्रांसफर कर दिया जाता है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon